कावासाकी इंडिया ने 2019 Kawasaki Versys 1000 की लॉन्च, जानिए फीचर्स

कावासाकी इंडिया ने 2019 Kawasaki Versys 1000 की लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली । कावासाकी इंडिया ने 2019 Kawasaki Versys 1000 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 10.69 lakh (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। 2019 Versys 1000 सिर्फ एक ही कलर वेरिएंट – पर्ल फ्लैट स्टाडस्ट व्हाइट/मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में यह कम्प्लीट्ली नॉकेट डाउन (CKD) किट्स के जरिए लाकर असेम्बल की जाएगी। नई कीमत के साथ Versys 1000 एक किफायती एडवेंचर टूअरिंग मोटरसाइकिल है जो कि इन-लाइन फोर सिलेंडर इंजन के साथ आती है।

इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, Naoki Matsumoto ने कहा, “Versys 1000 एडवेंचर मॉडल की एक शैली है, लेकिन यह स्पोर्ट राइडिंग और लॉन्ग टूअरिंग के लिए सबसे अनुकूल है। तकनीकी रूप से यह निंजा 1000 से एक क्रोसओवर है जो रोज के रोमांचक प्रदर्शन का उद्देश्य देती है। हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहक Versys 1000 के साथ अंतहीन संभावनाओं की खोज करते हैं।”

Kawasaki Versys 1000 में 1043 cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर इंजन दिया गया है जो 9,000 rpm पर 118bhp की पावर और 7,500 rpm पर 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Kawasaki Versys 1000 में 17-इंच के एलॉय व्हील्स और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा इसकी सीट हाइट 840 mm है और इसमें फीचर्स के तौर पर कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन (KCMF), कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) और कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक्स (KIBS) दिया गया है, जिसके साथ स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल भी आता है।

Versys 1000 का वजन 255 kg है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 150 mm है। बाइक में 21-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। 10.69 लाख रुपेय (एक्स शोरूम) की कीमत पर Versys 1000 में एडवेंचर टूअरिंग सेगमेंट के लिए आकर्षक पैकेज दिया गया है। बाजार में यह Ducati Multistrada 950 और Honda Africa Twin को कड़ी टक्कर देगी।

admin

Leave a Reply

Share