खटीमा से नामांकन भरने से भगवान की शरण में CM धामी
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने नामांकन से पहले अपने पैतृक निवास खटीमा में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा- मैं नामांकन भरने से पहले हमेशा पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लेता हूं। आज भी मैंने वही किया है। भगवान सारी बाधा दूर करें।
वहीं रातों रात कई सीटों पर उम्मीदवार बदले जाने पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा- कांग्रेस में पहले ही आपसी विवादों में उलझी है, हालांकि उम्मीदवारों की सीट बदलना कांग्रेस का अंदरुनी मसला है।