तीन मार्च से राजभवन में 158 प्रजाति के फूलों की लगेगी प्रदर्शनी

तीन मार्च से राजभवन में 158 प्रजाति के फूलों की लगेगी प्रदर्शनी

राजभवन में इस बार 3 से 5 मार्च तक वसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव में लोगों को फूलों का संसार दिखने को मिलेगा। उद्यान विभाग की ओर से 158 प्रजातियों के रंग बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

हर साल राजभवन में उद्यान विभाग के माध्यम से वसंतोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार 158 प्रकार के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता, रूफ गार्डनिंग प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। वसंतोत्सव में शहद के संबंधित उत्पादाें को प्रदर्शित किया जाएगा। उद्यान निदेशक डॉ. एचएस बवेजा ने बताया कि तैयारियां शुरू की गई है। पहली बार वसंतोत्सव तीन दिन तक चलेगा। इससे पहले दो दिन का होता था।

admin

Leave a Reply

Share