तीसरी लहर से लड़ने के निगम के प्रयास और ज्यादा बेहतर-अनिता ममगाई

तीसरी लहर से लड़ने के निगम के प्रयास और ज्यादा बेहतर-अनिता ममगाई

ऋषिकेश : नगर निगम महापौर ने कहा कि ओमीक्रान की चुनौतियों का सामना करने के लिए निगम प्रशासन डटा हुआ है।

उन्होंने कहा इस सदी की सबसे बडी महामारी की तीसरी लहर पूरी दुुुुुनिया में है।  पहली व दूसरी लहर के मुकाबले हम और ज्यादा सर्तक हैं। कोरोना की वह  खुद समीक्षा कर रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक नहीं है,  लेकिन सतर्कता बहुत जरूरी है।  यह लंग्स को प्रभावित नहीं कर रहा है, लेकिन फ्ल्यू होने के चलते बुखार रहता है । 4 से 5 दिन में रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। पहले 15 से 20 दिन लगते थे, ऐसे में सावधानी जरूरी है । महापौर ने कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो घर मे ठीक हो रहे हैं। बहुत से लोग घर पर इलाज करा रहे हैं।  एक फीसद से भी कम अस्पताल में हैं, 3 से 4 दिन में यह मरीज घर पहुंच रहे हैं। इसमे वैक्सीन का काफी अहम किरदार है। भारत मेंं बनी दोनों वैक्सीन असरदार हैं। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी की जरूरत है। घर से बाहर निकलना हो तो मास्क लगाएं, वैक्सीन की दोनों डोज ले लें। निगम द्वारा लगातार जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान से हम जुड़कर बेहतर काम रहे हैं।

admin

Leave a Reply

Share