नैनी-दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम, यूपी पुलिस करेगी मामले की जांच
बुधवार रात रुद्रपुर सिटी स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी पर देहरादून से काठगोदाम जाने वाली ‘नैनी-दून जनशताब्दी’ के ट्रैक पर कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा लोहे का पोल रख दिया था। इसी ट्रैक से रात साढ़े नौ बजे ट्रेन को गुजरना था। लेकिन समय रहते लोको पायलट की सूझ बूझ से समय रहते ट्रेन को रोककर एक बड़े हादसे को टाल दिया गया। मामला सामने आने के बाद से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) सक्रिय हो गई।
रेलवे कमांडेंट द्वारा घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी हासिल की गई। उन्होंने कार्मिकों को रेलवे ट्रैक की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही शुक्रवार को इस मामले की जांच रामपुर (यूपी) पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। उधर, पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक को बाधित करने के मामले के खुलासे में आरपीएफ रामपुर पुलिस को सहयोग कर रही है। जल्द ही प्रकरण से पर्दा उठने की उम्मीद है।