पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और दैवीय आपदा के कार्यों को प्राथमिकता दें
गोपेश्वर: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में दिशा की एक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत ने जनपद ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत दिनों आपदा से जनपद चमोली के अनेकों क्षेत्रों में व्यक्तिगत आवासीय मकानों, पेयजल योजनाओं सड़कों एवं पैदल मार्ग वह सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय बद्ध पूर्ण करना होगा ताकि जनता को समय पर राहत मिल सके।
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत जनपद चमोली के चार दिवसीय भ्रमण पर है उन्होंने कहा कि में जनपद चमोली के अनेकों क्षेत्रों का भ्रमण कर जन शिकायत है एवं असली निरीक्षण देख कर आ रहा हूं और लोगों की जटिल समस्याओं से अवगत हुआ हूं इसलिए 1 माह के भीतर आपदा से प्रभावित क्षेत्रों एवं आपदा पीड़ितों को त्वरित राहत दी जानी चाहिए।
अधिकारी आपदा के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें उन्होंने कहा कि मेरी भ्रमण के दौरान मैंने पाया के रामगढ़ मैं भूस्खलन से गांव को खतरा बना हुआ है इसके ट्रीटमेंट की योजना बनाई जाए वही उन्होंने कहा कि जोशीमठ में विष्णुप्रयाग पर पैदल झूला पुल एवं विष्णुप्रयाग से मारवाड़ी पुस्तक जो भू धसाव हो रहा है उसका विशुद्ध अध्ययन कर ट्रीटमेंट किया जाए। वही होशी खन्चा जाने वाले रास्ते पर पुलिया एवं भूस्खलन की रोकथाम हेतु एनटीपीसी को आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मेरे भ्रमण के दौरान मैंने पाया कि रैणी गांव सरदार गांव एवं लोहा दुगोली व जिला मुख्यालय गोपेश्वर मैं विकास नगर हल्द्वानी हो रहे भूस्खलन की रोकथाम हेतु जल्दी कार्यवाही अमल में ली जाए क्योंकि माह मई और जून के बाद पुनः बरसात शुरू हो जाएगी। जिससे वहां निवास करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा इसलिए इन छह माह में इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गति प्रदान करनी होगी ।
वही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,शहरी आवास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिक्षा, दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण ,उज्वला गैस के लाभार्थियों की चर्चा, पीएमजीएसवाई की सड़कें की सड़कों की चर्चा प्रधानमंत्री आवास योजना ,खाद्य आपूर्ति एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा भी की।ईस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि विभागीय अधिकारी सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को त्वरित मिलना चाहिए। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि विगत दिनों मेरी भ्रमण के दौरान मैंने माणा बेनाकुली, लांमबगड, पांडुकेश्वर, जोशीमठ बडगांव ढाक तपोवन रैणी,सलधार, सुराईंठोटा, भलगांव फागती,तमक नाले में आपदा ग्रस्त क्षेत्र में जन संपर्क किया।, इसलिए मैं कह सकता हूं कि हमें राहत कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान अपर जिलाधिकारी परियोजना निदेशक प्रकाश रावत अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मुकेश परमार चिकित्सा अधिकारी डॉ कुडीयाल पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता प्रमोद गंगाडी एवं सभी विभागों की जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुबीर सिह बिष्ट, बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट थराली, विधायक मुन्नी देवी शाह, जिला महामंत्री नवलगढ़, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल, मंडल अध्यक्ष विक्रम बर्तवाल, नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, बेसन संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, दिशा समिति सदस्य भूपाल राम टमटा संजय राणा विमला भंडारी , जिला सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार डिमरी प्रमुख भारती देवी, प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी प्रमुख शशी देवी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीपक भट्ट एवं पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी विजय सती आदि उपस्थित रहे।