प्रोजेक्ट उत्कर्ष: उत्तराखंड में डिजिटल लर्निंग को मिलेगा बढ़ावा, 50 स्कूलों में होगा पायलट प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट उत्कर्ष: उत्तराखंड में डिजिटल लर्निंग को मिलेगा बढ़ावा, 50 स्कूलों में होगा पायलट प्रोजेक्ट

बेसिक शिक्षा को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से देहरादून जिला प्रशासन ने आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन के साथ समझौता किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत राज्यभर में कक्षा 5 से 9 तक के छात्रों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की डिजिटल लर्निंग सुविधा मिलेगी।

स्कूलों को डिजिटल बनाने के लिए ₹5 करोड़ जारी
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को “विद्या शक्ति” योजना के तहत ऑनलाइन कक्षाओं की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 50 विद्यालयों का चयन किया जाएगा, जहां इंटरनेट, वाई-फाई, एलईडी टीवी और अन्य डिजिटल सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विद्यालयों को हाईटेक बनाने के लिए ₹5 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि जारी की गई है।

ऑनलाइन शिक्षा से दूर होगी शिक्षकों की कमी
प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई जाएगी, जिससे उन छात्रों को लाभ मिलेगा जो ट्यूशन कक्षाओं का खर्च नहीं उठा सकते। विद्या शक्ति ओपन मेंटर के डॉ. एस. सुब्रमण्यम ने बताया कि उत्तराखंड में तारा जोशी फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय हिंदी भाषा में ऑनलाइन लर्निंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इंटरएक्टिव सिमुलेशन और वर्चुअल लैब से पढ़ाई होगी आसान
इस योजना के तहत बच्चों को इंटरएक्टिव सिमुलेशन (वर्चुअल लैब) और गेमीफिकेशन (खेल-खेल में पढ़ाई) के जरिए सरल और प्रभावी शिक्षा प्रदान की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, ओपन मेंटर के डॉ. एस. सुब्रमण्यम और तारा जोशी फाउंडेशन से किरन जोशी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Focus Keyword: प्रोजेक्ट उत्कर्ष डिजिटल लर्निंग
Slug: project-utkarsh-digital-learning
Meta Description: उत्तराखंड में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 50 स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा शुरू होगी। जिलाधिकारी ने ₹5 करोड़ की अतिरिक्त राशि जारी की।

Saurabh Negi

Share