बल लॉक और कैमरों की निगरानी में रहेंगे समूह-ग की भर्तियों के प्रश्नपत्र
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं के पेपर बड़े पैमाने पर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग समूह-ग की भर्तियां कड़ी निगरानी में कराएगा। इसके लिए पेपर जहां डबल लॉक में रखे जाएंगे तो परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बैठक कर यह निर्देश दिए।
शुक्रवार को सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोग की परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बैठक की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित परीक्षाओं में से दिसंबर में पुलिस आरक्षी, आईआरबी एवं अग्निशामक की परीक्षा होनी है।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को इस परीक्षा और आगे होने वाली अन्य परीक्षाओं को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता से कराने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव शैलेश बगोली भी मौजूद रहे।
परीक्षाओं का समय एक घंटे बढ़ाया
मुख्य सचिव ने सभी डीएम को कहा कि चूंकि प्रदेश में आने वाले समय में कई जगहों पर बर्फबारी की वजह से मार्ग अवरुद्ध होने का खतरा है। लिहाजा, परीक्षा केंद्रों का चयन ऐसी जगह होना चाहिए कि उम्मीदवारों की परीक्षा प्रभावित न हो। ऐसे परीक्षा केंद्रों का चयन किया जाए, जिनमें पर्याप्त वांछित व्यवस्थाएं परिपूर्ण हों। उम्मीदवार समय से परीक्षा देने पहुंच सकें। इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की भी उचित व्यवस्था हो। उन्होंने परीक्षा के समय में परिवर्तन कर परीक्षा का समय 10 बजे से 12 बजे को बढ़ाकर सुबह 11 बजे से एक बजे करने के निर्देश दिए ताकि दूरदराज तक उम्मीदवार आसानी से पहुंच सकें।
स्मार्टवॉच, मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध
मुख्य सचिव डॉ. संधु ने सभी जिलाधिकारियों को प्रश्नपत्रों को रखने के लिए डबल लॉक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा केंद्रों के लिए भी वीडियोग्राफी को सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की घड़ी (स्मार्ट वॉच सहित), मोबाइल फोन और गैजेट्स को पूर्णत: प्रतिबंधित रखा जाए। समय देखने के लिए परीक्षा केंद्रों में घड़ी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों मोबाइल एवं घड़ी रखने के लिए उचित व्यवस्था रखी जाए।