ब्लाइंड फुटबॉल में उत्तराखंड के 12 खिलाड़ियों का नेशनल ट्रायल के लिए चयन, कोच्चि में होगा कोचिंग कैंप

देहरादून, 5 जुलाई – ब्लाइंड फुटबॉल में उत्तराखंड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पहली बार राज्य के 12 खिलाड़ियों को नेशनल ट्रायल के लिए चयनित किया गया है। इनमें 6 महिला और 6 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं, जो आगामी 14 से 16 अगस्त 2025 तक कोच्चि, केरल में आयोजित होने वाले ट्रायल व सेलेक्शन कैंप में भाग लेंगे।
महिला खिलाड़ियों में दीक्षा पटेल और तनुजा परमार को पहली बार नेशनल ट्रायल का मौका मिला है। अहमदाबाद, गुजरात में हाल ही में संपन्न लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन किया गया है। दीक्षा आदर्श विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा हैं, जबकि तनुजा ने हाल ही में डी. एड. पूरा किया है। इनके अलावा शेफाली रावत, अक्षरा राणा, शीतल कुमारी और गोलकीपर श्रद्धा यादव पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
इस ट्रायल के आधार पर चयनित 12 खिलाड़ियों को वहीं कोच्चि में आयोजित होने वाले नेशनल कोचिंग कैंप में शामिल किया जाएगा। चयनित महिला खिलाड़ी 2 से 12 अक्टूबर 2025 तक वहीं आयोजित IBSA वुमेन्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगी।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे दिन 11 हजार लोगों ने किया नामांकन
पुरुष वर्ग की बड़ी भागीदारी
पुरुष खिलाड़ियों में शिवम सिंह नेगी, सोवेंद्र भंडारी, साहिल, आकाश सिंह, तुषार कुमार और गोलकीपर आदित्य सजवान को ट्रायल के लिए बुलाया गया है। आदित्य सजवान को यह दूसरी बार नेशनल कैंप में जगह मिली है, जबकि अन्य सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
पुरुष खिलाड़ियों के लिए दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी कोच्चि में ही आयोजित होंगे:
- IBSA नेशंस कप – 22 से 29 सितंबर 2025
- एशिया-ओशियाना चैंपियनशिप डिवीजन 2 – 30 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025
इस उपलब्धि पर कोच नयाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह राज्य के लिए ब्लाइंड फुटबॉल में अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को ट्रायल और कैंप के दौरान अनुशासन और निरंतर मेहनत के महत्व को भी बताया।
UBSA के पदाधिकारियों ने भी इस उपलब्धि पर संस्थान, कोच और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
फोकस कीवर्ड: उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल नेशनल ट्रायल 2025
स्लग: uttarakhand-blind-football-national-trial-2025
मेटा डिस्क्रिप्शन: उत्तराखंड के 12 ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी नेशनल ट्रायल 2025 के लिए चयनित, कोच्चि में कैंप और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में लेंगे भाग।