भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के देहरादून दौरे को सफल बनाने में जुटी भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के देहरादून दौरे को सफल बनाने में जुटी भाजपा

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दो फरवरी के देहरादून दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा जुट गई है। शाह इस दिन देहरादून में टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों के त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन में दोनों लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों से करीब 17500 कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस आयोजन के मद्देनजर भाजपा ने विभिन्न समितियां गठित कर दी हैं। परेड ग्राउंड में होने वाले सम्मेलन के लिए 30 जनवरी को भूमि पूजन होगा।

त्रिशक्ति सम्मेलन के सिलसिले में भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बैठक हुई। इसमें सम्मेलन के मद्देनजर विभिन्न समितियां गठित करने के साथ ही जिम्मेदारियां सौंपने पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर सम्मेलन संयोजक नरेश बंसल ने समितियों के गठन की घोषणा करते हुए सम्मेलन की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारिया सौंपी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने इन समितियों में नगर सज्जा समिति, भूमि पूजन, पार्किंग व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन एवं स्वागत, मंच व्यवस्था एवं सज्जा, वीवीआइपी, स्वच्छता, मीडिया एवं सोशल मीडिया समिति शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि परेड मैदान में होने वाले इस सम्मेलन के लिए 30 जनवरी को सुबह 10 बजे भूमि पूजन किया जाएगा। बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश कार्यालय सचिव पुष्कर सिंह काला, प्रदेश सह मीडिया प्रमुख शादाब शम्स, महानगर उपाध्यक्ष सीताराम भट्ट, हरीश डोरा, आदित्य चौहान राजेंद्र ढिल्लों आदि मौजूद थे।

admin

Leave a Reply

Share