महंगे शौक ने बनाया चोर: नौकरी से खर्चे पूरे नहीं हुए तो चुराने लगे बाइकें, पुलिस ने 13 बाइक बरामद की

महंगे शौक ने बनाया चोर: नौकरी से खर्चे पूरे नहीं हुए तो चुराने लगे बाइकें, पुलिस ने 13 बाइक बरामद की

 

देहरादून। सेलाकुई थाना पुलिस ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश के दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 13 बाइक बरामद की हैं। दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे। सभी बाइकें एक ही कंपनी के एक विशेष मॉडल की हैं और बिना नंबर प्लेट के बरामद हुई हैं। पुलिस बाइक के इंजन और चेसिस नंबर से जानकारी जुटा रही है।

सीओ प्रेमनगर रीना राठौर ने बताया कि 10 से 14 मार्च के बीच भाऊवाला पैठ बाजार से ठेकेदार जोगराज की बाइक चोरी हो गई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की और टीम गठित कर चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस ने सेलाकुई में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी शोभित राज और कन्नौज निवासी गौतम सिंह को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विभिन्न स्थानों से 13 बाइक चोरी की हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कैंचीवाला में झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 12 और बाइकें बरामद की। इनमें से एक बाइक हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी।

स्कूल के दोस्त, फिर बन गए चोर

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शोभित और गौतम स्कूल में साथ पढ़ते थे और घूमने-फिरने के शौकीन थे। खर्चे बढ़ने पर उन्होंने चोरी का रास्ता अपना लिया। दोनों ने कई स्थानों से लगातार बाइक चोरी की और पकड़ में न आने पर उनका हौसला बढ़ता गया। वे बाइक को बेचने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें धर दबोचा।

Saurabh Negi

Share