मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- डॉक्टरों का मानना है, पाबंदियां राज्य में मई के अंत तक रहें

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- डॉक्टरों का मानना है, पाबंदियां राज्य में मई के अंत तक रहें

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विशेषज्ञों और डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लक्ष्य से लागू पाबंदियां राज्य में मई के अंत तक लागू रहनी चाहिए। केंद्र सरकार के आदेशानुसार सुश्री बनर्जी ने कुछ छूट, जैसे…ग्रीन जोन में स्थित किसी वस्तु की एकमात्र दुकान को खोलने की अनुमति दी है।

हालांकि वहां भी तमाम एहतियात और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना है। ममता ने कहा,‘कोई नहीं कह सकता है कि संकट कब समाप्त होगा। ज्यादातर देशों ने मई के अंत तक या जून के पहले हफ्ते तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

हमारे विशेषज्ञों और डॉक्टरों का भी मानना है कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियां मई अंत तक जारी रहनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भले ही कमी आ रही हो, लेकिन बरसात के मौसम में जुलाई, अगस्त में यह फिर से ऊपर जा सकता है।

admin

Leave a Reply

Share