रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में देंगे एलएसी पर मौजूदा स्थिति की जानकारी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में देंगे एलएसी पर मौजूदा स्थिति की जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। वहीं, बताया गया है कि वे आज लोकसभा में भी पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर बयान देंगे। इस बीच पूर्वी लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच बीते कई महीनों से जारी तनाव की स्थिति के खत्म होने की उम्मीद नजर आई है। बताया गया कि चीन और भारत दोनों ने LAC पर स्थित पैंगोंग झील के इलाके के फ्रंट लाइन से अपने सैनिकों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान का हवाला देते हुए, चीनी मीडिया ने बताया कि लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे पर तैनात दोनों देशों की सेना ने बातचीत के दौरान आम सहमति के अनुसार पीछे हटना शुरू कर दिया है।

वहीं, बुधवार को, पीएम मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित किया और तीनों कृषि कानूनों का बचाव किया, जबकि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने विरोध में वॉकआउट किया। संसद के घटनाक्रम पर लाइव अपडेट नीचे आएंगे, जुड़े रहें…

Live Updates:

-राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमारे सैनिकों ने लद्दाख में सीमा की रक्षा करने में अत्यधिक वीरता दिखाई है, यही कारण है कि भारत चीन के सामने डटकर खड़ा है।

-राजनाथ सिंह बोले- हमने यह स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सेनाओं को वापस लेना आवश्यक है।

-राजनाथ सिंह ने चीन से हालिया स्थिति पर जानकारी देना शुरू किया।

-दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे। देखिए

-सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने संसद पहुंचे। आज 10.30 बजे रक्षा मंत्री लद्दाख की हालिया स्थिति पर जवाब देने वाले हैं।

-भाजपा सांसद भागवत करद ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया है, जिसमें ‘महाराष्ट्र सरकार द्वारा सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के खिलाफ जांच के आदेश पर चिंता व्यक्त की गई है।’

-भाजपा सांसद संपतिया उइके ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस देते हुए कहा, ‘आठवीं अनुसूची में ‘गोंडी’ भाषा को शामिल किया जाना चाहिए।’

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति के बारे में आज सुबह 10:30 बजे राज्यसभा में बयान देंगे।

admin

Leave a Reply

Share