राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हरिद्वार के शिक्षक प्रदीप नेगी को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सम्मानित किया

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हरिद्वार के शिक्षक प्रदीप नेगी को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सम्मानित किया

 

शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हरिद्वार के शिक्षक प्रदीप नेगी को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक प्रदीप नेगी ने शिक्षा विभाग और प्रदेश का नाम रोशन किया है। जब कोई शिक्षक या विद्यार्थी अच्छा कार्य करता है तो उससे प्रदेश और शिक्षा विभाग का नाम रोशन होता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के जितने भी जर्जर स्कूल हैं उन्हें तोड़ने और नए बनाने के लिए तत्काल प्रभाव से प्रस्ताव भेजने के निर्देश समस्त जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार खगेंद्र, भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Share