वाराणसी में ‘कोविड टीका एक्सप्रेस को मुख्‍यमंत्री योगी ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी में ‘कोविड टीका एक्सप्रेस को मुख्‍यमंत्री योगी ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सुबह सर्किट हाउस से निकले तो टीकाकरण शिविर और कोविड टीका एक्सप्रेस का उद्घाटन करने पहुंचे। मुख्‍यमंत्री ने कोरोना टीकाकरण का जायजा लेने के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं और टीकाकरण की जानकारी ली।

दिव्‍यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान मुख्‍यमंत्री भी शामिल हुए। इस दौरान दोपहर में मुख्‍यमंत्री ने खिलाड़‍ियों को सम्‍मानित किया। ट्राफी देकर सम्‍मानित करने के बाद मुख्‍यमंत्री ने सभा को संबोधित भी किया। आयोजन के दौरान मुख्‍यमंत्री ने दिव्‍यांगों को व्हीलचेयर और किट भी वितरित किया।

संदिग्‍ध हिरासत में : सर्किट हाउस के पास से एक संदिग्ध व्‍यक्ति को हिरासत में पुलिस ने लिया गया है। फेरी वाला बनकर सुबह से ही वह सर्किट हाउस के पास घूम रहा था। एलआइयू के योगेंद्र कुमार द्वारा नाम पूछे जाने पर उसने अपना पता दानिश निवासी नई दिल्ली बताया। जबकि आधार कार्ड पर उसका पता गाज़ियाबाद का था। आधार कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन करने पर कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। सख्‍ती करने पर हाल पता कैंटोमेंट बता रहा था। जबकि कैंटोमेंट में कहां रहता है, यह नही बता पाया। संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।

admin

Leave a Reply

Share