विकासनगर में बनेगा बस अड्डा और पार्किंग, सीएम धामी ने की घोषणा

विकासनगर में बनेगा बस अड्डा और पार्किंग, सीएम धामी ने की घोषणा

उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विगत रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में विकासनगर में बस अड्डा और पार्किंग बनाने की घोषणा की। सीएम ने इस मौके पर विकासनगर विधानसभा क्षेत्र की करोड़ो रूपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड की विकास यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है।कहा कि पिछ्ले 5 सालों में केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में अनेक योजनाएं चल रही हैं। कहा कि 1 लाख करोड़ से अधिक की केन्द्र सरकार की योजनाएं राज्य में चल रही हैं।


सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ के पुर्ननिर्माण के लिए 400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। कहा कि बदरीनाथ के लिए भी 250 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश के मुख्य सेवक की जिम्मेदारी मिलने के बाद ऐ उन्होने 500 से अधिक निर्णय लिए हैं। कहा कि उनकी पहली कैबिनेट में ही सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया। कोरोना के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए एक साल की छूट प्रदान की गई है।कहा कि आशा,आंगनबाडी बहनों, उपनल कर्मियों का मानदेय बढ़ाया गया है। राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में भी वृद्धि की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। सभी विभागों को अगले 10 सालों का रोड मैप बनाने के लिए कहा गया है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जन कल्याण कारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा की देवभूमि उत्तराखण्ड में अनेक प्राकृतिक सम्पदायें है। उत्तराखण्ड आध्यात्मिक एवं आस्था के साथ ही, वीरता एवं बहादुरी का केन्द्र भी है। डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में विकास के कार्य तेजी से हुए हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनहित में अनेक कार्य हुए हैं।
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं। बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं रोजगार के लिए अनेक अवसर मिल रहे हैं।

पूर्व विधायक एवं भाजपा महामंत्री कुलदीप कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर एवं आदि इस मौके पर मौजूद रहे।

 

 

admin

Leave a Reply

Share