स्वतंत्रता दिवस खत्म होने के बाद इधर-उधर फेंका तिरंगा तो हो सकती है जेल : FLAG CODE

स्वतंत्रता दिवस खत्म होने के बाद इधर-उधर फेंका तिरंगा तो हो सकती है जेल : FLAG CODE

तिरंगा फहराने के सही तरीकों और इसके अपमान पर सजाओं का जिक्र मिलता है फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 में। इसके अपमान से जुड़ी कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 कानून के तहत की जाती हैं।

 

कोई व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते, इसे जलाते, दूषित करते, कुचलते या नियम विरुद्ध ध्वजारोहण करते पाया जाता है तो उसे तीन साल की जेल या जुर्माना देने का दंड मिल सकता है। व्यक्ति को जेल और जुर्माना दोनों से ही दंडित किया जा सकता है।

Related articles

Leave a Reply

Share