हल्द्वानी में पहाड़ी उत्पादों के लिए खुला दानपुर हाट , एक फोन कॉल पर आपके पास पहुंचेगा सामान

भूपेंद्र कोरंगा का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड के लोग आर्थिक रूप से सशक्त होंगे तो उत्तराखंड में पलायन रुक जाएगा और युवा भी यहां आकर काम करने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ के लोग आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए उन्हें सही मूल्य मिलना जरूरी है। कई बार बाहर से आने वाली कंपनियां उनका फायदा उठाती है। दूसरी ओर गोपाल रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के किसान और काश्तकार यदि अपना उत्पाद दानपुर हाट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो वह जरूर संपर्क करें। दानपुर हाट लोगों की मदद के लिए पूरा प्रयास करेगा। एडवांस में ऑर्डर बुक करने व होम डिलिवरी हेतु जानकारी के लिए +917302521147 और 9520000885 पर संपर्क कर सकते हैं।

admin

Leave a Reply

Share