घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी, अबकी बार 1000 पार

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी, अबकी बार 1000 पार

देहरादून | एक बार फिर लोगों पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है। ऐसे इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। तेल कंपनियों द्वारा शनिवार को एलपीजी गैस सिलेंडर को 50 रुपए तक और महंगा कर दिया है। इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत देशभर में 1000 पार हो गए है | मार्च में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की वृद्धि की गई थी। वहीं पिछले सप्ताह कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपए की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 2364.50 रुपए हो गई थी। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ऐसे समय में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है। अब एलपीजी की बढ़ी कीमते भी आम आदमी की जेब ढीली करने के लिए काफी है। बता दें कि 1 मई को 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 102.50 रुपए बढ़ाए गए थे, जिसके बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2364.50 रुपए पहुंच गया था। वहीं 5 किग्रा वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की दाम भी बढ़कर 700 रुपए के करीब हो गए हैं।

admin

Leave a Reply

Share