1गंगा में गणेश मूर्ति विसर्जन करने पर मुकदमा

1गंगा में गणेश मूर्ति विसर्जन करने पर मुकदमा

वायरल वीडियो का डीएम विनय शंकर पांडेय ने संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गंगा और गंगनहर में गणेश की मूर्ति विसर्जित की फोटो व वीडियो वायरल होने पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार की रात शहर में 10 से अधिक जगहों पर गणेश मूर्ति गंगा और गंगनहर में विसर्जित की गई। पुलिस हरकी पैड़ी और अन्य घाटों पर लगे सीसीटीवी खंगालकर अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

मंगलवार शाम गंगा में गणेश मूर्ति का विसर्जन की वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो का डीएम विनय शंकर पांडेय ने संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कागजों में सिमटे गंगा में मूर्ति विसर्जन के आदेश

गंगा में मूर्ति विसर्जन के निर्देश कागजों में ही सिमटकर रह गए। मूर्ति विसर्जन के लिए बनाए गए वैकल्पिक कुंडों के बजाय श्रद्धालु गंगा और गंगनहर में ही गणपति की मूर्तियों का विसर्जन कर रहे हैं। गंगा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने गंगा व उसकी सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी थी।

डीएम ने नियत स्थानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर मूर्ति विसर्जन के लिए कुंड बनाने के आदेश दिए थे। बैरागी कैंप एल प्वाइंट, सती घाट और धोबीघाट के पास नगर निगम ने कुंड बनाए हैं। लेकिन श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन के गंगा में रोक के निर्देशों का धत्ता बताकर गंगा व गंगनहर में मूर्ति का विसर्जन कर रहे हैं।

शाम ढलते ही गंगा में मूर्ति विसर्जन करने वालों को रैला निकल रहा है। हरकी पैड़ी के अलावा प्रेमनगर आश्रम घाट, विश्वकर्मा घाट, ऋषिकुल, कनखल राजघाट में मूर्ति विसर्जन किए जा रहे हैं। बेरोकटोक गंगा में मूर्ति विसर्जन होने से प्रशासन के निर्देश हवा में उड़ गए हैं।

गंगा में मूर्ति विसर्जित करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी थाना व कोतवाली प्रभारियों से कहा गया है कि गंगा में मूर्ति विसर्जन पर रोक के बाद लोग आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जाए।
– पूरण सिंह राणा, एसडीएम सदर

admin

Leave a Reply

Share