देहरादून में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन में शामिल हुए 58 देशों के प्रतिनिधि
देहरादून में आयोजित 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का आज समापन हुआ। 12 से 15 दिसंबर तक चले इस चार दिवसीय आयोजन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने समापन सत्र की अध्यक्षता की।
इस कार्यक्रम में 58 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कुल 600 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए और 250 से अधिक एक्सपो स्टाल लगाए गए, जिसमें आयुर्वेद से संबंधित उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।
इस आयोजन ने वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और नवाचारों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहन दिया।