गुब्बारे बेचने वाली लड़की को सोशल मीडिया ने बनाया रातोंरात सुपर मॉडल

केरल | इंटरनेट मीडिया जो किसी को भी रातों-रात प्रसिद्धि दे देती है | रानू मंडल, बचपन का प्यार ब्वॉय सहदेव दिरदो या कच्चा बादाम सिंगर भुबन बड्याकर जैसे लोगों को इंटरनेट ने ही रातोंरात लोगों के बीच प्रसिद्ध कर दिया और अब, इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है | केरल में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर गुब्बारे बेचने वाली एक लड़की इंटरनेट स्टार बन गई, जब वह एक वेडिंग फोटोग्राफर द्वारा किए गए फोटोशूट के लिए मॉडल बनी | जानकारी हो कि, अर्जुन कृष्णन नाम के फोटोग्राफर ने केरल में अंडालूर कावु फेस्टिवल में इस लड़की को देखा| उसने वहीं पर उसकी फोटो क्लिक की | अर्जुन ने लड़की और उसकी मां को भी फोटो दिखाया और वे दोनों फोटो देखकर बेहद खुश लग रही थीं | किस्बू नाम की लड़की एक राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखती है और केरल में गुब्बारे बेचची है |अर्जुन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और उन्हें जो प्रतिक्रिया मिली वह बहुत अच्छी थी | उनके दोस्त श्रेयस ने भी किस्बू की एक तस्वीर ली जो कुछ ही देर में वायरल हो गई | जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, किसी ने किस्बू के परिवार से उनके लिए मेकओवर फोटोशूट कराने के लिए संपर्क किया और, रेम्या नाम की एक स्टाइलिस्ट की मदद से यह सच हो गया |

admin

Leave a Reply

Share