चकराता के पेड़ों के अवैध कटान में 21 लोग नामजद, इसमें एडीओ, प्रधानाचार्य और प्रधान भी शामिल
चकराता के कनासर रेंज में पेड़ों के अवैध काटन के मामले मेंं वन विभाग ने आरोपियों के नाम का खुलासा किया है। वन विभाग की ओर से जारी वन अपराध पत्र में प्रधानाचार्य, प्रधान और सहायक विकास अधिकारी समेत 17 लोगों को 21 मुकदमों में आरोपी बनाया गया है। इनमें से कुछ लोगों के खिलाफ दो-दो जुर्म काटे गए हैं। मामले की जांच सहायक वन संरक्षण को सौंपी गई है। जांच अधिकारी मुकुल कुमार ने सभी आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए सात दिन का समय दिया है। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी। चकराता वन प्रभाग की कनासर रेंज में देवदार और कैल जैसे पेड़ों के अवैध कटान के मामले में कार्रवाई जारी है।
रेंज अधिकारी और पांच वन कर्मियों के निलंबन के बाद वन विभाग ने आरोपियों पर भी कार्रवाई शुरू की है। वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम के तहत 17 आरोपियों के खिलाफ वन अपराध पत्र जारी किया है। शनिवार को उप वन प्रभागीय और जांच अधिकारी मुकुल कुमार ने 17 आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किए हैं।