कोलकाता घटना के विरोध में उत्तराखंड में डॉक्टरों का 24 घंटे का कार्य बहिष्कार, ओपीडी सेवाएं ठप

कोलकाता घटना के विरोध में उत्तराखंड में डॉक्टरों का 24 घंटे का कार्य बहिष्कार, ओपीडी सेवाएं ठप

कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में उत्तराखंड के डॉक्टर आज से 24 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। इस दौरान प्रदेशभर के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, हालांकि इमरजेंसी, पोस्टमार्टम, और वीआईपी ड्यूटी के लिए सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मिलकर इस कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। शुक्रवार को संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज वर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें सभी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें – UBSE UTET 2024: आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जानें कैसे करें पंजीकरण

डॉक्टरों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि महिला डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय किए जा सकें। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भी इस विरोध का समर्थन करते हुए काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया है।

admin

Leave a Reply

Share