पुनर्वास पैकेज के तहत 363 को होना है भुगतान

पुनर्वास पैकेज के तहत 363 को होना है भुगतान

तहसील प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को पुनर्वास पैकेज के तहत सोमवार को एक प्रभावित परिवार को 37.73 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। प्रशासन की ओर से अभी तक छह आपदा प्रभावितों को 139.57 लाख रुपये का वितरण किया जा चुका है। नगर के 357 प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है।

प्रशासन की ओर से तीन मार्च से आपदा प्रभावितों को पुनर्वास पैकेज के तहत मुआवजा वितरण कार्य शुरू किया गया था। पहले दिन गांधीनगर वार्ड के रिटायर्ड सूबेदार मेजर मंगलू लाल को 32.20 लाख चेक दिया गया था। इसके बाद सुनील वार्ड के बलदेव और कृष्णा पंवार को 32.46 लाख का चेक दिया गया। सोमवार को उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने गांधीनगर के आपदा प्रभावित को 37.73 लाख रुपये का चेक दिया गया।
एसडीएम ने बताया कि आपदा प्रभावितों को उनके मकानों के मूल्यांकन के आधार पर मुआवजा राशि का वितरण किया जा रहा है। नगर के 357 प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है। इस मौके पर तहसीलदार रवि शाह, नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित, नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

जोशीमठ को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने और पुनर्वास की मांग पर आपदा प्रभावितों का तहसील परिसर में धरना सोमवार को 61वें दिन भी जारी रहा। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने होली पर्व पर भी आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। समिति के संयोजक अतुल सती ने कहा कि सारे जोशीमठ की तबाही के लिए एनटीपीसी जिम्मेदार है लिहाजा तपोवन-विष्णुप्रयाग परियोजना को बंद किया जाए।

उन्होंने कहा कि आने वाले बरसात में जोशीमठ भू-धंसाव क्षेत्र का हाल क्या होगा, इससे आपदा प्रभावित चिंता में हैं। यदि भूकंप का एक झटका भी आ गया तो नगर का बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे माहौल में आपदा प्रभावित रहने को मजबूर हैं। कहा कि इसी आंदोलन की बदौलत आपदा प्रभावितों को मुआवजे का वितरण शुरू किया गया है। प्रभावितों ने निर्णय लिया कि होली पर भी उनका धरना जारी रहेगा।

admin

Leave a Reply

Share