पुनर्वास पैकेज के तहत 363 को होना है भुगतान
तहसील प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को पुनर्वास पैकेज के तहत सोमवार को एक प्रभावित परिवार को 37.73 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। प्रशासन की ओर से अभी तक छह आपदा प्रभावितों को 139.57 लाख रुपये का वितरण किया जा चुका है। नगर के 357 प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है।
प्रशासन की ओर से तीन मार्च से आपदा प्रभावितों को पुनर्वास पैकेज के तहत मुआवजा वितरण कार्य शुरू किया गया था। पहले दिन गांधीनगर वार्ड के रिटायर्ड सूबेदार मेजर मंगलू लाल को 32.20 लाख चेक दिया गया था। इसके बाद सुनील वार्ड के बलदेव और कृष्णा पंवार को 32.46 लाख का चेक दिया गया। सोमवार को उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने गांधीनगर के आपदा प्रभावित को 37.73 लाख रुपये का चेक दिया गया।
एसडीएम ने बताया कि आपदा प्रभावितों को उनके मकानों के मूल्यांकन के आधार पर मुआवजा राशि का वितरण किया जा रहा है। नगर के 357 प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है। इस मौके पर तहसीलदार रवि शाह, नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित, नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट आदि मौजूद रहे।