4 लाख से नीचे पहुंचे सक्रिय मामले, 24 घंटों में आए कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए मामले

4 लाख से नीचे पहुंचे सक्रिय मामले, 24 घंटों में आए कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली, देश में कोरोना महामारी के हालात स्थिर नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना वायरस के 38 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख से नीचे आ गई है जो राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 667 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 478 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 32,155,827 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस 4 लाख से नीचे आ गए हैं।

देशभर में कुल कोरोना संक्रमित मामलों का मात्र 1.21 फीसद एक्टिव केस है। फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,87,673 है। देश में कोरोना की रिकवरी रेट फिलहाल 97.45 फीसद है। अब तक देशभर में कुल 3,13,38,088 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 35,743 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण का वीकली पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 5 फीसदी से नीचे पर है। फिलहाल यह 2.05 फीसदी दर्ज किया गया है। रोजाना का पॉजिटिविटी रेट भी बीते 19 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है। फिलहाल यह 1.73 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है।

सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज हुए। यहां 20,452 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 16,856 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। यहां पर 11 दिन बाद इतने कम लोग ठीक हुए हैं। इससे पहले 3 अगस्त को 15,626 मरीज कोरोना से रिकवर हुए थे।

देश में कोरोना की स्थिति:

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 38,667

बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 35,743

बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 478

अब तक कुल संक्रमित: 3.21 करोड़

अब तक ठीक हुए: 3.13 करोड़

अब तक कुल मौतें: 4.30 लाख

अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.81 लाख

admin

Leave a Reply

Share