देहरादून में जारी हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक

देहरादून में जारी हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक

38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, लोगो, जर्सी, टॉर्च और एंथम का उद्घाटन आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में हुआ। राज्य के चार शहरों में इस लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, और उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में 2000 से अधिक खिलाड़ी और युवा शामिल हुए।

राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली (मोनाल पक्षी)
शुभंकर मौली को इस बार नए अवतार में पेश किया गया। राष्ट्रीय खेलों के प्रतीकों—लोगो, जर्सी, मशाल (टॉर्च), और एंथम—में उत्तराखंड की संस्कृति और पहचान को विशेष रूप से दर्शाया गया है।

खेलों की मशाल में गंगा नदी और राज्य पुष्प ब्रह्म कमल के चिह्न शामिल किए गए हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने उम्मीद जताई कि यह उत्तराखंड का दशक होगा और राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

admin

Share