38वें राष्ट्रीय खेल: तेजस्विनी मशाल करेगी 3823 किमी का सफर, सभी 13 जिलों में पहुंचेगी रोशनी
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से शुरू होंगे, जिनके लिए मशाल रिले का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस मशाल रैली की शुरुआत की। यह मशाल प्रदेश के सभी 13 जिलों में 3823 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि तेजस्विनी मशाल खिलाड़ियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन का जोश और जुनून बढ़ाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी जीत के संकल्प को इतना मजबूत बनाना चाहिए कि वे खेलों के शिखर तक पहुंचें। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि इस बार का इतिहास बदलते हुए उत्तराखंड को शीर्ष-5 राज्यों में शामिल करें।
मशाल रैली का सफर नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क से मिनी स्टेडियम तक जारी रहा। इस दौरान ओलंपियन राजेंद्र रावत और अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने मशाल को बारी-बारी से लेकर दौड़ लगाई। तेजस्विनी मशाल 27 जनवरी को देहरादून पहुंचेगी, जिसके बाद 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जाएंगे।