उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 3893 मामले, 06 की मृत्यु
आज टीकाकरण के सत्र 1231 हुए, 41488 लोगों का आज टीकाकरण हुआ।
8406636 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 6877484 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है।
160693 लोगों को दी गयी प्रीकॉशन डोज़।
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 3893 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 407358 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 31236 है।आज 3849 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 353346 है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 13.68% है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 88.42% हो गयी है। 24557 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 8710493 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
अभी तक 7497 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज 06 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।