प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 475 नए मामले सामने आए, ढाई गुना अधिक स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 475 नए मामले सामने आए, ढाई गुना अधिक स्वस्थ

कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में सोमवार का दिन कुछ राहतभरा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 475 नए मामले मिले हैं, जो कि पिछले दिनों की अपेक्षा काफी कम हैं। 25 अगस्त के बाद यह पहली बार है, जब एक दिन में इतने कम मामले आए हैं। सुकून इस बात का है कि करीब ढाई गुना ज्यादा 1184 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी रेट भी 77 फीसद से अधिक हो गया है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि सोमवार को पॉजिटिविटी रेट भी 4.6 फीसद रहा है। हालांकि टेस्टिंग का गिरता ग्राफ जरूर चिंता बढ़ा रहा है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 47502 मामले आ चुके हैं। जिनमें से 36646 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 10065 एक्टिव केस हैं, जबकि 210 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरकारी व निजी लैब से 9865 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 9408 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 129 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें रोशनाबाद जिला कारागार में संक्रमित मिले 38 कैदी भी शामिल हैं। रुड़की नगर निगम की आयुक्त भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। देहरादून में 113 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट मे आए हैं।

सात मरीजों की मौत 

कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में सात मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 581 पहुंच चुकी है।

रिकवरी दर ने दिया सुकून 

संक्रमण के सितम के बीच दिनोंदिन बढ़ता रिकवरी रेट अब कुछ सुकून दे रहा है। सोमवार को जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, उनमें 439 देहरादून, 317 हरिद्वार, 109 नैनीताल, 78 पिथौरागढ़, 77 पौड़ी, 37 चंपावत, 24 चमोली, 23 उत्तरकाशी, 22 अल्मोड़ा, 21 यूएसनगर, 19 टिहरी, 13 बागेश्वर व पांच रुद्रप्रयाग से हैं।

admin

Leave a Reply

Share