दिव्य हिमगिरी ने सम्मानित किया 38 नारी शक्ति को

     

देहरादून। डीआईटी एवं दिव्य हिमगिरी के संयुुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का अयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने एक सतत भविष्य के लिए आज की लैंगिक समानता विशय पर विचार व्यक्त किए। इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रही 38 महिलाओं के सम्मानित किया गया साथ ही पांच लोगों को यंग साइंटिस्ट, स्टार्टअप अवार्डीज को भी चेक वितरित किए गए।  इस अवसर पर दिव्य हिमगिरी के संपादक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि तनु जैन मुख्य कार्यकारी अधिकारी गढ़ीकैंट छावनी परिषद ने कहा कि आज हम महिला दिवस मना रहे और लैंगिक समानता के नारे के साथ मना रहे है इस वर्ष 2022 का नारा ही ही लैंगिक समानता है। उन्होंने कहा कि आज जब महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है और कोई ही क्षेत्र अछूतो होगा जहां महिलाओं ने अपना परचम नहीं फहराया होगा तो समानता मांगना ही गलत होगा। यह दुख का विषय है कि आज भी महिलाओं को लैंगिक समानता का अधिकार मांगना पढ़ रहा है। वहीं इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि डीआईटी विवि के कुलपति प्रो जी रघुराम ने कहा कि एक शिक्षण संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए हम कहीं से भी बायस नहीं हो सकते। आज लड़कियां कहीं से भी लड़कों से कम नहीं है और यहां हम डीआईटी विवि में लड़कियों को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने पर जोर देते है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग गीता खन्ना ने भी लैंगिक समानता के लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में दिव्य हिमगिरी पत्रिका के महिला दिवस स्पेशल विषेशांक का लोकार्पण भी किया गया। वहीं डायरेक्टर यूएसईआरसी प्रो अनीता रावत ने पांच लोगों को यंग साइंटिस्ट, स्टार्टअप अवार्डीज को भी चेक वितरित किए गए। जिनमें पेटरोलियम विवि से प्रियांशु जैन को बेस्ट स्टार्टअप,  डीबीएस कॉलेज से मोनिका राणा को बेस्ट स्टार्टअप के लिए चेक दिए गए वहीं ऋचा पांडेय, रिसर्च स्कॉलर डीआईटी, डा गौरव ऋचार्य असिस्टेंट प्रोफेसर डीआईटी, डा रवि तोमर असिस्टेंट प्रो. पेट्रोलियम विवि को यंग साइंटिस्ट का सम्मान देते हुए चेक प्रदान किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआइटी विवि के कुलाधिपति एन रविशंकर द्वारा की गई एवं रजिस्ट्रार डीआईटी विवि ने धन्यवाद भाषंण के माध्यम से भी आए अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर अनुज अग्रवाल, अध्यक्ष, डीआईटी विश्वविद्यालय ने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई दी। सम्मानित होने वाली महिलाओं में प्रो. अनीता रावत, साधना जयराज, किरन भट्ट टोडरिया, गरिमा दसोनी, डा. मधु थपलियाल, डा. विदुषि जैन, डा. अर्पणा शर्मा, डा. तरंग श्रीवास्तव, आशा टम्टा, प्रो डा. तुलिका चंद्रा, डा. ममता सिंह, डा. रमना त्रिपाठी, डा. रीमा पंत, नीतू तोमर, डा. ज्योति श्रीवास्तव, डा. ईना बैनर्जी, समता गोयल, किरण उलफत, डा. पूजा शर्मा, सोनिका पांडेय, डा. ज्योतिका सिंह, प्रो डा शैली सिंघंल, डा लक्ष्मी सप्रा, यति गुप्ता, शिवानी गुंसाई, नलिनी तनेजा, डा जसलीन कालरा शर्मा, डा अंजु बाली पांडेय, भरतनाटयम गुरू वीना अग्रवाल, मानसी मिश्रा, मधु गुंसाई, मेघा चौटर्जी, डा सीमा यादव, वंदना श्रीवास्तव, शिखा, ग्राम प्रधान शर्मीला देवी, गीता तोमर। दिव्य हिमगिरि फाउंडेशन ने अनुज अग्रवाल, अध्यक्ष, डीआईटी विश्वविद्यालय को इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

 

admin

Leave a Reply

Share