एचडीएफसी समेत चार बैंकों के ग्राहकों पर होमलोन ईएमआई का बोझ बढ़ा
देहरादून / नई दिल्ली | एचडीएफसी बैंक की ओर से की गई दरों में बढ़ोतरी का असर इस बैंक से होम लोन ले चुके ग्राहकों पर होगा और उनकी ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा। जबकि, नए ग्राहकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ग्राहकों के लिए दरें कर्ज की राशि और अवधि के हिसाब से 6.70 से 7.15 फीसद तक रहेगी। एसबीआई और एक्सिस बैंक के बाद अब एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। अगर आपने इस बैंक से होम लोन लिया है, तो फिर ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, बैंक ने खुदरा प्राइम उधार दर में पांच बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। इस वृद्धि के बाद ग्राहकों के लिए होम लोन की दरों में वृद्धि हो जाएगी।