उत्तराखंड रोडवेज बसों का सफर अब महंगा : बढ़ा किराया

उत्तराखंड रोडवेज बसों का सफर अब महंगा : बढ़ा किराया

राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की ओर से किराये की दरें तय करने के साथ ही परिवहन निगम ने भी रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है। देर रात ही निगम ने नई दरें अपडेट कर दीं। इसी हिसाब से शनिवार को सुबह से ही किराया वसूली की गई।

परिवहन निगम ने अलग-अलग रूटों पर प्रति किलोमीटर प्रति यात्री के हिसाब से किराया बढ़ोतरी की है। मैदानी रूटों पर कम और पर्वतीय मार्गों पर ज्यादा किराया बढ़ोतरी हुई है। कई जगहों पर टोल टैक्स की वजह से और ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

किराये की नई दरें शनिवार को रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारी बनी रहीं। रोजमर्रा रूटों पर यात्रा करने वाले लोग भी किराया बढ़ोतरी को लेकर नाराज नजर आए। कई लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर भी की है।

दून से कहां तक कितना किराया बढ़ा

कहां से कहांपहले किरायाअब किरायाकितनी बढ़ोतरी
दून-पिथौरागढ़  8201008188
दून-रानीखेत59569095
दून-हरिद्वार100 120 20
दून-ऋषिकेश 809515
दून-मसूरी  65 8015
दून-रुड़की105115 10
दून-अल्मोड़ा61070595
दून-हल्द्वानी साधारण 440  50060
दून-हल्द्वानी वॉल्वो11451402257
दून-लोहाघाट705 820115
दून-हल्द्वानी एसी जनरथ604 68379
दून-लुधियाना साधारण 37037505
दून-नैनीताल 510 590  80
दून-श्रीनगर28033555
दून-टनकपुर 545 625 80
दून-टनकपुर एसी जनरथ725  840 115
दून-कोटद्वार215240  25

अन्य राज्यों के लिए कितनी बढ़ोतरी

कहां से कहांपहले किरायाअब किरायाबढ़ोतरी रु
दून-लखनऊ73576530
दून-कानपुर 720 745 25
दून-गुरुग्राम साधारण39541015
दून-गुरुग्राम वॉल्वो888 967 79
दून-मुरादाबाद32035030
दून-चंडीगढ़ साधारण 295310 15
दून-चंडीगढ़ वॉल्वो595 62530
दून-दिल्ली साधारण360375 15
दून-दिल्ली वॉल्वो808888 80
दून-दिल्ली एसी जनरथ49949926
दून-फरीदाबाद 38039515
दून-सहारनपुर9511015
दून-जयपुर 882 90321
दून-कटरा वॉल्वो16021665 63
दून-जम्मू वॉल्वो 1439150263

admin

Leave a Reply

Share