मौसम हुआ मेहरबान, दो दिन बाद स्टेडियम में गूंजी क्रिकेट प्रेमियों की आवाज

मौसम हुआ मेहरबान, दो दिन बाद स्टेडियम में गूंजी क्रिकेट प्रेमियों की आवाज

 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए उत्साहित क्रिकेट प्रेमियों को बीते दो दिन से निराशा ही हाथ लग रही थी। लेकिन, रविवार के दिन मौसम क्रिकेट प्रेमियों पर मेहरबान दिखा। जिसके चलते दो दिन बाद राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की आवाज गूंजती हुई सुनाई दी।

सुपर संडे के दिन पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला गया। बीते शनिवार शाम से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही। जिसके चलते क्रिकेट प्रेमियों को लगा कि आखिरी दिन भी क्रिकेट के मुकाबले देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन सुबह करीब 11 बजे बारिश रुकी तो मैदान को खेलने के लिए तैयार किया गया और तय समयानुसार साढ़े तीन बजे दिन का पहला मुकाबला खेला गया।

मैच शुरू होने से पहले दर्शक स्टेडियम पहुंचने लगे। धीरे-धीरे स्टेडियम की सीटें भरने के साथ हर चौके-छक्के पर दर्शकों की आवाज भी गूंजने लगी। यह इस साल का दूसरा मौका था जब दर्शकों को दून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने को मिला।

Related articles

Leave a Reply

Share