AAP ने जारी की संशोधित सूची, दो सीटों पर बदले उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की सूची में बदलाव करते हुए नरेला से शरद चौहान और हरि नगर से सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार घोषित किया है। पहले इन सीटों से दिनेश भारद्वाज और राज कुमारी ढिल्लन को टिकट दिया गया था।
पार्टी ने पहले ही सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिर से नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनावी मैदान में उतरेंगी।
प्रमुख उम्मीदवारों की सूची
पार्टी ने अपने मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को भी महत्वपूर्ण सीटों से चुनाव लड़ने के लिए उतारा है। मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, ग्रेटर कैलाश से मंत्री सौरभ भारद्वाज, बाबरपुर से मंत्री गोपाल राय और तिलक नगर से जरनैल सिंह प्रत्याशी होंगे। इसके अलावा, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से, मनीष सिसोदिया जंगपुरा से, और सोम दत्त सदर बाजार से चुनाव लड़ेंगे।
2020 का प्रदर्शन और आगामी चुनाव की तैयारियां
2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस उस चुनाव में खाता खोलने में असफल रही थी। आगामी चुनाव फरवरी 2025 में होने की संभावना है, हालांकि तारीखों की घोषणा अभी बाकी है।