खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ होटलों और ढाबों में खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाएं वायरल हुईं। मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही, उन्होंने तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए कि होटल/ढाबा और अन्य व्यवसायिक संस्थानों में कर्मचारियों का 100% सत्यापन सुनिश्चित करें। साथ ही, इन संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, खुले स्थानों पर चल रहे खाद्य कारोबार पर विशेष ध्यान देने के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाई की सहायता ली जाएगी।
मसूरी क्षेत्र में इस दिशा में पहली कार्रवाई की गई, जहां अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर रैंडम चेकिंग की जाएगी। उत्तराखंड पुलिस एक्ट की धारा 274 BNS और धारा 81 के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे। अगर इन घटनाओं से धार्मिक, मूलवंशीय या भाषायी भावनाएं आहत होती हैं, तो धारा 196 (1) (बी) और 299 के अंतर्गत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम कल से पुणे में करेगी नेशनल चैंपियनशिप में शिरकत
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से खाद्य पदार्थ दूषित होते हैं और भावनाएं आहत होती हैं। उत्तराखंड में ऐसी हरकतों के लिए कोई स्थान नहीं है, और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।