एक्टर फरहान अख्तर ने अस्पतालों के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए 1000 पीपीई किट डॉनेट किए

एक्टर फरहान अख्तर ने अस्पतालों के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए 1000 पीपीई किट डॉनेट किए

बॉलीवुड जगत कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौर में मदद के लिए आगे आया है। बॉलीवुड स्टार्स ने सरकार की आर्थिक मदद करने से लेकर डेली वैजेज वर्कर्स को खान, राशन पहुंचाने तक अपनी मदद की है। कई स्टार्स ने अपनी निजी प्रोपर्टी को क्वारंटाइन सेंटर्स के लिए दे दिया तो कई स्टार्स मेडिकल स्टाफ, पुलिस की भी मदद कर रहे हैं। अब इस क्रम में एक्टर फरहान अख्तर सामने आए हैं और उन्होंने सरकारी अस्पतालों में 1000 पीपीई किट दान में दिए हैं।

इससे पहले एक्टर शाहरुख खान ने भी 25000 पीपीई किट अस्पतालों को उपबल्ध करवाए थे। कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे फरहान अख्तर ने अब पीपीई किट देने का फैसला किया है ताकि इस संकट के दौर में वॉरियर्स की तरह कोरोना से जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ को मदद मिल सके। साथ ही फरहान अख़्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा पीपीई किट दान में देने के लिए कहा है।

उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘हमारे कोविड-19 वॉरियर्स की मदद करें। यह जरूरी है कि कोविड 19 की जंग में हम हमारे हेल्थ केयर वर्कर्स को सुरक्षा के लिए पीपीई किट मुहैया करवाएं। मैं खुद 1000 पीपीई किट दान में दे रहा हूं।’ उन्होंने अपने वीडियो में भी लोगों से अपील की और कहा कि हम एक होकर हमारे फ्रंट लाइन वॉरियर्स की मदद करें। उन्होंने इसके लिए एक वेबसाइट का नाम भी बताया।

फरहान ने अपने वीडियो में कहा, ‘जो भी इसके लिए डोनेट करेगा, उसे में खुद व्यक्तिगत तौर पर शुक्रिया अदा करुंगा। मैं उसे मैसेज, कॉल, वीडियो कॉल किसी भी तरीके से शुक्रिया कहूंगा।’ फरहान ने खुद की ओर से शुक्रिया कहने की पहल से लोगों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की है। इससे पहले भी फरहान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताए थे और लोगों को जागरूक किया था।

admin

Leave a Reply

Share