दो दिन के भीतर समर्थ पोर्टल से पूरे करने होंगे दाखिले

दो दिन के भीतर समर्थ पोर्टल से पूरे करने होंगे दाखिले
Admission concept on keyboard button, 3D rendering

प्रदेश के तीन राज्य विश्वविद्यालयों व इनसे संबद्ध कॉलेजों में दाखिलों की प्रक्रिया दो दिन के भीतर पूरी करनी है। दाखिले हुए छात्रों की पूरी जानकारी इसी समयावधि में समर्थ पोर्टल पर अपलोड करनी है। इस साल करीब 90 हजार छात्रों के स्नातक में पंजीकरण का अनुमान है।

शासन ने श्रीदेव सुमन विवि, अल्मोड़ा विवि व कुमाऊं विवि व इनसे संबद्ध कॉलेजों में दाखिले की अंतिम तिथि 14 अगस्त तय की थी। इस दौरान जो भी ऑफलाइन दाखिले हुए हैं, उनकी जानकारी कॉलेजों को समर्थ पोर्टल पर अपलोड करनी है। जानकारी के मुताबिक, 90 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराए हुए हैं।
इनमें से एडमिशन लेने वाले छात्रों का डाटा अपलोड करने, एडमिशन प्रक्रिया संपन्न करने के लिए शासन ने संस्थानों को 19 अगस्त तक का समय दिया है। अपर सचिव प्रशांत आर्य की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कॉलेजों को पूरी जानकारी इस तिथि तक हर हाल में समर्थ पोर्टल पर अपलोड करनी है। माना जा रहा है कि इसके बाद ही समर्थ पोर्टल के माध्यम से हुए दाखिलों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

admin

Leave a Reply

Share