एडवोकेट ने सुसाइड नोट छोड़कर भागीरथी नदी में लगाई छलांग, एसडीआरएफ की सर्च जारी

एडवोकेट ने सुसाइड नोट छोड़कर भागीरथी नदी में लगाई छलांग, एसडीआरएफ की सर्च जारी
भागीरथी नदी में सर्च अभियान चलाती टीम

उत्तरकाशी में पेशे से एडवोकेट दलवीर सिंह गुसांई (55) ने मंगलवार शाम को सुसाइड नोट छोड़कर भागीरथी नदी में छलांग लगा दी। उनकी तलाश में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आपदा प्रबंधन और थाना कोतवाली पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं, लेकिन तीन दिन बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

तीन दिन से जारी सर्च अभियान:

मंगलवार शाम को दलवीर सिंह गुसांई, जो कि उत्तरकाशी के जोशियाड़ा के निवासी थे, ने सुसाइड नोट लिखकर भागीरथी नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, और अन्य बचाव दल उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। जिला बार एसोसिएशन ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर एडवोकेट की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चलाने की मांग की थी, जिसके चलते यह अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।

ड्रोन से की जा रही तलाश:

आज अठाली और चामकोट क्षेत्र में दलवीर सिंह गुसांई की तलाश जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि लापता एडवोकेट के परिजनों के अनुरोध पर एसडीआरएफ उजेली और आपदा प्रबंधन की टीम ड्रोन कैमरों का उपयोग करके भी उनकी तलाश कर रही है। हालांकि, अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

इसे भी पढ़ें – जल जीवन मिशन में प्रदेश में सबसे आगे पौड़ी और नैनीताल प्रदेश में सबसे फिसड्डी

परिजनों की चिंता और इंतजार:

लापता एडवोकेट के परिजन बेहद चिंतित हैं और लगातार उनकी खोजबीन में सहयोग कर रहे हैं। एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल के सदस्य हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भागीरथी नदी की तेज धारा के कारण तलाशी अभियान में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

admin

Leave a Reply

Share