ऋषिकेश में अधिवक्ता कर रहे वर्चुअल पंजीकरण प्रक्रिया का विरोध, 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल

ऋषिकेश में अधिवक्ता कर रहे वर्चुअल पंजीकरण प्रक्रिया का विरोध, 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल

 सब रजिस्ट्रार में दस्तावेजों के वर्चुअल पंजीकरण प्रक्रिया के विरोध में बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने पांच अगस्त से अनिश्चतकालीन कार्य बहिष्कार शुरू करेंगे। इसे लेकर बार एसोसिएशन एसडीएम ऋषिकेश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। शनिवार को बार एसोसिएशन ऋषिकेश की ओर से आयोजित आम सभा में अधिवक्ताओं ने एकसुर में दस्तावेजों के वर्चुअल पंजीकरण प्रक्रिया का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वर्चुअल पंजीकरण प्रक्रिया में अधिवक्ताओं की भूमिका को खत्म किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ताओं में रोष है।

अव्यवहारिक नियमों के कारण आम आदमी भी प्रभावित –
कहा कि पब्लिक डाटा एंट्री (पीडीए) में भी नियमों में लगातार परिवर्तन किए जा रहे हैं। हाल ही में ईमेल आइडी की अनिवार्यता कर दी गई है, जबकि कई कम शिक्षित लोगों के पास ईमेल आइडी नहीं होती है। ऐसे अव्यवहारिक नियमों व जटिलताओं के कारण आम आदमी भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने वर्चुअल पंजीकरण प्रक्रिया में अधिवक्ताओं के माध्यम से पार्टी की सुनवाई करने की मांग की।

इसे भी पढ़ें – हल्द्वानी का एमबीपीजी कालेज बना ISRO का नोडल केंद्र, शुरू होंगे आउटरीच कोर्स

जब तक न्याय नहीं होता कार्य का बहिष्कार जारी –
कहा कि सोमवार को ऋषिकेश सब-रजिस्ट्रार कार्यालय संबंधी समस्त कार्यों से अधिवक्ता विरत रहेंगे। जब तक अधिवक्ताओं के साथ न्याय नहीं होता, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

admin

Leave a Reply

Share