11 सितंबर से रानीखेत में भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, चार जिलों के युवाओं की होगी परीक्षा

11 सितंबर से रानीखेत में भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, चार जिलों के युवाओं की होगी परीक्षा

रानीखेत- कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में 11 से 21 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होगी। इसमें वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने हाल में हुई ऑनलाइन कॉमन इंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास की है। भर्ती कार्यक्रम के तहत 11 से 16 सितंबर तक अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के उम्मीदवारों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए शारीरिक परीक्षा होगी। 17 सितंबर को इन्हीं जिलों के क्लर्क, स्टोर कीपर, तकनीकी (8वीं) और ट्रेडमैन (10वीं) पदों की जांच होगी।

18 सितंबर को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती आरटी जेसीओ, जेसीओ कैटरिंग, एजुकेशन हवलदार और हवलदार एसएसी पदों के लिए होगी। मौसम या अन्य कारणों से छूटने वालों के लिए 19 से 21 सितंबर की तिथियां आरक्षित हैं।

ये दस्तावेज लाना न भूलें –

भर्ती निदेशक कर्नल महेश कुमार ने बताया कि सभी उम्मीदवार मूल प्रमाण पत्र, उनकी तीन-तीन प्रतियां और 20 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड (मोबाइल से लिंक), शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकतालिकाएं, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें – धराली आपदा में जिंदा लौटे अग्निवीर सोनू और सब कुछ गंवाने वाले भूपेंद्र की कहानी, नौ जवान अब भी लापता

उन्होंने चेतावनी दी कि नकली दस्तावेज पकड़े जाने पर पुलिस कार्रवाई होगी। साथ ही, दौड़ के लिए उपयुक्त जूते पहनना अनिवार्य है, वरना परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Saurabh Negi

Share