अग्निवीर भर्ती की तैयारी: उत्तराखंड में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए SOP तैयार

उत्तराखंड खेल विभाग ने भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कराने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर ली है। राज्य के सभी जिलों में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। पात्रता के अनुसार अभ्यर्थी उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए और हाईस्कूल में कम से कम 45% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार राज्य में रहकर पढ़ाई या नौकरी कर रहे हों तो भी आवेदन कर सकते हैं।
SOP के अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष तय की गई है। हाईस्कूल के हर विषय में 33% से अधिक अंक लाना जरूरी है। पंजीकरण जिला खेल कार्यालय और जिला युवा कल्याण कार्यालय में किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देना होगा और टी-शर्ट, शॉर्ट्स, जूते व मोजे सहित निर्धारित खेल पोशाक पहननी होगी। टैटू या स्थायी अनैच्छिक निशान की अनुमति नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, इस वर्ष 17.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सैन्य परंपरा गौरवशाली है और लगभग हर परिवार में कोई न कोई सेना में सेवा दे रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के साथ ही सेवा अवधि पूर्ण होने के बाद अग्निवीरों को रोजगार आरक्षण देने का निर्णय भी ले चुकी है।



