एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए अब पास अनिवार्य, तम्बाकू पर भी सख्ती

अब एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को अस्पताल में कहीं भी आने-जाने के लिए पास अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा। एम्स प्रशासन द्वारा शुरू की जा रही इस नई व्यवस्था के तहत मरीज के परिजनों को अस्पताल में भर्ती के समय 100 रुपये सिक्योरिटी शुल्क देकर पास लेना होगा, जो डिस्चार्ज के समय लौटा दिया जाएगा।
एम्स में रोजाना इलाज के लिए आने वाले सैकड़ों मरीजों और उनके परिजनों के लिए यह व्यवस्था भीड़भाड़ और अव्यवस्था से राहत दिलाने के लिए लाई जा रही है। तीमारदारों को अस्पताल परिसर, वार्ड या अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए सुरक्षा गार्ड को पास दिखाना अनिवार्य होगा। मरीजों का कहना है कि इससे वार्डों में अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण होगा और तीमारदारों को आसानी से पहचान भी मिल सकेगी।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग बेवजह अस्पताल में घूमते रहते हैं, जिससे मरीजों की शांति भंग होती है। एम्स की चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज और सुरक्षित माहौल देने के लिए यह कदम उठाया गया है। जल्द ही सुरक्षा विभाग इस व्यवस्था को लागू करेगा।
मरीजों के हित में तम्बाकू पर भी सख्ती
मरीजों और उनके तीमारदारों को अब एम्स परिसर में धूम्रपान या तम्बाकू उत्पाद का सेवन करते पकड़े जाने पर 200 रुपये जुर्माना भरना होगा। उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल चंद्र ने बताया कि मरीजों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है और सभी सुरक्षा गार्डों को इस पर सख्ती से अमल करने के निर्देश दिए गए हैं।
मरीजों और उनके परिवारों का कहना है कि अस्पताल में ऐसी व्यवस्था से माहौल और अधिक सुरक्षित और रोगियों के लिए अनुकूल बनेगा।