स्तनपान को लेकर जागरूकता बढ़ाने को लेकर एम्स ऋषिकेश में नुक्कड़ नाटक व प्रतियोगिताओं का आयोजन

स्तनपान को लेकर जागरूकता बढ़ाने को लेकर एम्स ऋषिकेश में नुक्कड़ नाटक व प्रतियोगिताओं का आयोजन

ऋषिकेश, 13 अगस्त — एम्स ऋषिकेश में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत माताओं और आम जनमानस को स्तनपान के महत्व से अवगत कराने के लिए सप्ताहभर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में पब्लिक टॉक, क्विज, पोस्टर, स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता, सतत नर्सिंग शिक्षा सत्र और नुक्कड़ नाटक शामिल रहे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खासकर नवजात शिशुओं की माताओं, उनके तीमारदारों और उपस्थित नागरिकों को शिशु के स्वास्थ्य के लिए मां के दूध के महत्व की जानकारी दी गई।

aiims-rishikesh-breastfeeding-awareness-2025 2
नुक्कड़ नाटक

समापन समारोह में एम्स की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने कहा कि स्तनपान को बढ़ावा देने का अभियान केवल एक सप्ताह तक सीमित न रहे, बल्कि वर्षभर चलना चाहिए। उन्होंने समाज के प्रत्येक सदस्य से आग्रह किया कि वे न केवल खुद जागरूक हों बल्कि दूसरों को भी अपने नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करें।
प्रो. मीनू सिंह ने नवजात शिशु रोग विभाग, नर्सिंग सर्विसेज और कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और सुझाव दिया कि संस्थागत स्तर पर एक स्थायी निगरानी समिति बनाई जाए। यह समिति डब्ल्यूएचओ के “शिशु अनुकूल अस्पताल पहल” (BFHI) के दिशा-निर्देश लागू करने, मिल्क बैंक की स्थापना, ब्रेस्ट फीडिंग पॉड का उपयोग और जागरूकता कार्यक्रमों के नियमित संचालन की जिम्मेदारी निभाए।

aiims-rishikesh-breastfeeding-awareness-2025 1

कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. बी. सत्यश्री, नवजात शिशु विभाग की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह, डॉ. सुमन चौरसिया, डॉ. मयंक प्रियदर्शी, प्रो. स्मृति अरोड़ा, डॉ. अनीता रानी कंसल सहित कई संकाय और नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें – धामी कैबिनेट के 26 फैसले: अग्निवीरों को 10% आरक्षण, धर्मांतरण कानून और सख्त

विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को निदेशक एम्स और संकायाध्यक्ष अकादमिक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में तरन्नुम अहमद (प्रथम), प्राची (द्वितीय), रजनी (तृतीय) और मुस्कान राठी (सांत्वना) को सम्मान मिला। वहीं, स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता में रजनी (प्रथम), रिया रतूड़ी (द्वितीय) और शालिनी सिंह (तृतीय) विजेता रहीं।

aiims-rishikesh-breastfeeding-awareness-2025 2

Saurabh Negi

Share