पूर्व सैनिकों के लिए खुश-खबरी, एम्स ऋषिकेश में मिलेगा कैशलेस इलाज

पूर्व सैनिकों के लिए खुश-खबरी, एम्स ऋषिकेश में मिलेगा कैशलेस इलाज

उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें एम्स ऋषिकेश में भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत इंडोर और आउटडोर सुपरस्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं कैशलेस मिलेंगी। इसके लिए भारतीय सेना और एम्स प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस करार से उत्तराखंड के 4.5 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को एम्स में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। शनिवार को एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में सेना की स्थानीय विंग और संस्थान के बीच एमओयू साइन किया गया। इस समझौते पर एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह और उत्तराखंड सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आर. प्रेमराज ने हस्ताक्षर किए।

कार्यक्रम के दौरान प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह ने कहा कि इस समझौते से पूर्व सैनिकों को उनकी रैंक के अनुसार सभी चिकित्सा सेवाएं कैशलेस मिलेंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों की सेवा का अवसर एम्स के लिए भी गर्व की बात है। एम्स के आयुष्मान भारत योजना विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मोहित धींगरा ने बताया कि यह करार निदेशक एम्स की पहल पर संभव हुआ, जिससे उत्तराखंड में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को एम्स की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

इसे भी पढ़ें – देहरादून सिटी पार्क में बच्चों और बुजुर्गों के लिए मुफ्त एंट्री, योग, पुस्तकालय और मनोरंजन की मिलेगी सुविधा

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्यश्री, डीन अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, वित्तीय सलाहकार ले. कर्नल सिद्धार्थ, पीपीएस विनीत कुमार, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून ब्रिगेडियर परीक्षित, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल रुड़की ब्रिगेडियर पी. तिवारी और रीजनल सेंटर ईसीएचएस देहरादून के निदेशक कर्नल जितेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share