एम्स ऋषिकेश की ड्रोन डिलीवरी: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दवाएं पहुंचाने की नई पहल
ऋषिकेश, 28 सितम्बर 2024 – एम्स ऋषिकेश ने टिहरी जिले के चम्बा में ड्रोन द्वारा उच्च रक्तचाप और मधुमेह की दवाओं की सफल डिलीवरी की। इस पहल के तहत ड्रोन ने 33 किमी की दूरी 30 मिनट में तय की, जिससे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक बड़ी प्रगति हुई है। यह कदम विश्व हृदय दिवस के अवसर पर उठाया गया, जिसमें हृदय रोगों के खिलाफ लड़ाई में मेडिकल सेवाओं की सुलभता को प्राथमिकता दी गई।
एम्स ऋषिकेश के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने ड्रोन को हेलीपैड से रवाना किया और कहा कि दूरस्थ और भौगोलिक रूप से कठिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना चुनौतीपूर्ण है। ड्रोन मेडिकल सेवा ने इस चुनौती को हल करने का काम किया, खासकर उन मरीजों के लिए जो नियमित रूप से उच्च रक्तचाप और मधुमेह की दवाएं प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
ड्रोन ने 10 किलोग्राम पेलोड के साथ चम्बा ब्लॉक में दवाएं पहुंचाईं, जहां स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इन्हें प्राप्त किया। यह पहल विश्व हृदय दिवस 2024 की थीम “यूज हार्ट फॉर एक्शन” के अनुरूप है, जो व्यक्तिगत जिम्मेदारी और स्वास्थ्य संस्थानों की सामूहिक कार्रवाई पर जोर देती है।
इसे भी पढ़ें – ऊखीमठ बनेगा सीएचसी, मक्कूमठ पीएचसी: स्वास्थ्य सचिव का निरीक्षण
सीएफएम विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में दवाओं की नियमित पूर्ति की कमी के कारण लोग समय पर इलाज नहीं करा पाते। एम्स द्वारा ड्रोन सेवा शुरू करने से यह समस्या हल होगी। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने भी कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उच्च रक्तचाप की अधिकता को देखते हुए, यह सेवा समय पर दवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।