एम्स ऋषिकेश में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर सेहत के लिए सही आहार पर जोर

ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष की थीम “Nourishment for Stronger Lungs” रही। विशेषज्ञों ने लोगों को संतुलित आहार और स्वस्थ आदतों से फेफड़ों को मजबूत बनाने की जानकारी दी।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभागाध्यक्ष डॉ. गिरीश सिंधवानी ने कहा कि अच्छा पोषण शरीर को ऊर्जा देने के साथ ही रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि फेफड़ों की सेहत के लिए संतुलित आहार दीर्घकालीन स्वास्थ्य निवेश है।
सप्ताहभर चली गतिविधियों में ओपीडी में मरीजों के लिए जागरूकता सत्र आयोजित हुए। पीएचडी छात्रा गंगा मिश्रा ने मरीजों को स्वस्थ आदतें अपनाने और फेफड़ों के लिए लाभकारी आहार के बारे में जानकारी दी। नर्सिंग स्टाफ के लिए क्विज़ और शैक्षिक सत्र भी आयोजित किए गए। इसमें गंगा मिश्रा और फिजियोथेरेपिस्ट अंशु अरोड़ा ने पोषण और व्यायाम की भूमिका पर जानकारी दी। विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें – पुलिसकर्मी का बेटा समेत दो गिरफ्तार, गहने-नकदी और वाहन बरामद
इसके अलावा अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए विभाग ने शैक्षिक वीडियो भी जारी किए। एम्स प्रशासन का कहना है कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य मरीजों, नर्सिंग स्टाफ और आमजन को जागरूक कर यह संदेश देना है कि उचित पोषण और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर फेफड़ों की सेहत को सुरक्षित और सुदृढ़ बनाया जा सकता है।