एम्स ऋषिकेश में सिस्टमैटिक रिव्यू और मेटा विश्लेषण पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज से शुरू

एम्स ऋषिकेश में सिस्टमैटिक रिव्यू और मेटा विश्लेषण पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज से  शुरू

ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश, इंटीग्रेटेड फाउंडेशन उत्तराखंड, आईएएमबीएसएस और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सिस्टमैटिक रिव्यू और मेटा विश्लेषण (एसआरएमए) विषय पर सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार से हो गया। यह कार्यशाला 24 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

इस कार्यशाला का उद्देश्य शोधकर्ताओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के पेशेवरों को मेटा विश्लेषण और सिस्टमैटिक रिव्यू की बारीकियों से अवगत कराना और हेल्थकेयर में लेवल-1 एविडेंस तैयार करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है।

कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के 200 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें फैकल्टी सदस्य, पीएचडी स्कॉलर, एमडी स्टूडेंट्स, एलाइड हेल्थ साइंसेज और नर्सिंग ऑफिसर्स शामिल हैं।

सप्ताह भर चलने वाली इस कार्यशाला में एम्स दिल्ली, एम्स गुवाहाटी, एम्स भोपाल, एम्स पटना, एम्स जोधपुर, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी भाग लेंगे।

कार्यशाला के संयोजक डॉ. जितेन्द्र गैरोला ने बताया कि इस कार्यक्रम में सामान्य स्तर से लेकर उन्नत सांख्यिकी सॉफ्टवेयर्स पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिभागियों को यह भी सिखाया जाएगा कि कैसे मेटा विश्लेषण और सिस्टमैटिक रिव्यू के माध्यम से उच्च स्तरीय साक्ष्य तैयार किए जाते हैं और स्वास्थ्य सेवा में इनका क्या महत्व है।

कार्यशाला में एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की डॉ. सुखपाल कौर, डॉ. सुषमा सैनी, डॉ. विनय कुमार, एम्स गुवाहाटी के डॉ. फूलन शर्मा सहित कई विशेषज्ञ अपने व्याख्यान देंगे।

इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए अब पास अनिवार्य, तम्बाकू पर भी सख्ती

डॉ. गैरोला ने बताया कि कार्यशाला में हर दिन तीन प्रश्न पूछे जाएंगे और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला अपने आप में पहली ऐसी कार्यशाला है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

 

Saurabh Negi

Share