एम्स ऋषिकेश में दिव्यांगों के लिए ई-वाहन सेवा शुरू, पढ़िए पूरा समाचार

ऋषिकेश, 7 जुलाई — अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ने दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए सोमवार को बैटरी चालित ई-वाहन सेवा की शुरुआत की। इस नई सेवा के तहत गेट नंबर 3 से ओपीडी पंजीकरण एरिया तक दिव्यांग रोगियों को निःशुल्क लाने-ले जाने की सुविधा दी जाएगी। इस सेवा का उद्घाटन संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि यह ई-वाहन सेवा उन रोगियों के लिए बेहद सहायक सिद्ध होगी जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, या जिन्हें स्वास्थ्य कारणों से पैदल चलना कठिन होता है। उन्होंने कहा, “यह सुविधा न केवल समय की बचत करेगी बल्कि तेज धूप या बारिश में होने वाली असुविधा से भी राहत दिलाएगी।”
इसे भी पढ़ें – देहरादून में पहली बार रायफल फंड से 6 जरूरतमंदों को मिली 1.50 लाख की आर्थिक मदद
प्रो. मीनू सिंह ने यह भी जानकारी दी कि एम्स परिसर में पहले से बुजुर्गों, गंभीर रोगियों और अन्य ज़रूरतमंदों के लिए बैटरी वाहन सुविधा संचालित हो रही है, लेकिन अब दिव्यांग जनों के लिए अलग वाहन की व्यवस्था की गई है। भविष्य में दिव्यांग जनों के लिए और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।
एम्स में प्रतिदिन तीन हजार से अधिक लोग ओपीडी में स्वास्थ्य सेवाएं लेने आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में दिव्यांग और असहाय मरीज भी होते हैं। यह नई पहल उनके लिए राहतकारी सिद्ध होगी। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री, असिस्टेंट पीआरओ डॉ. श्रीलोय मोहंती, प्रमुख निजी सचिव विनीत कुमार सिंह, सुरक्षा अधिकारी पी.एस. राणा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।