एम्स ऋषिकेश में नेशनल कांफ्रेंस ऑफ फैमिली मेडिसिन के तहत साइकिल रैली का आयोजन
एम्स ऋषिकेश में छठवीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से प्रतिभागियों ने समाज और परिवारों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश
संस्थान की निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस सम्मेलन में मदन लाल ने कहा कि वर्तमान भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट और स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार और व्यायाम बहुत जरूरी है। उन्होंने कांफ्रेंस के प्रतिभागियों को नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प भी दिलाया।
फैमिली फिजिशियन की भूमिका पर जोर
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने फैमिली फिजिशियन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने का एक बड़ा कारण प्राइमरी केयर सिस्टम की कमजोरी और फैमिली फिजिशियन की कमी है। उन्होंने इस कांसेप्ट को फिर से लागू करने और फैमिली डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि एक मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली का निर्माण किया जा सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत
नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (एनएचएसआरसी) के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. अतुल कोटवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों के भ्रमण और वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को ग्रामीण सामाजिक परिवेश को समझकर वहां के लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की चुनौतियां
लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस. नायर, वीएसएम, महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) ने फैमिली फिजिशियन की भूमिका को वर्तमान जीवनशैली और जनस्वास्थ्य के दुष्प्रभावों के मद्देनजर अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व को समझते हुए इनकी चुनौतियों से निपटने के लिए सरकारी पहल और नीतियों की जरूरत है।